एनजीटी के आदेशों को ताक पर रखकर अवैध खनन कर रहे हैं माफिया

- सहारनपुर में झरौली में अवैध खनन के दौरान लगी वाहनों की भीड़।
सहारनपुर। सहारनपुर सदर तहसील के थाना सरसावा क्षेत्र में अवैध खनन का काला कारोबार धड़ल्ले से जारी है। मुख्यमंत्री व एनजीटी द्वारा अवैध खनन को तत्काल बंद करने के आदेशों के बावजूद थाना सरसावा के गांव झरौली व सादुल्लापुर में खनन माफिया प्रशासन के दावों को ठेंगा दिखाते हुए अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं।
गौरतलब है कि थाना सरसावा क्षेत्र के गांव झरौली व सादुल्लापुर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में से हैं। इन गांवों के जमीनी पट्टों से जेसीबी से धरती का सीना चीरकर डम्पर व ट्रक भरे जा रहे हैं। आलम यह है कि एनजीटी ने जिन खामियों की वजह से सहारनपुर में खनन को बंद कराया था, वह खेल फिर से शुरू हो गया है। पट्टे में अवैध खनन के साथ ओवर लोडिंग कर आरटीओ विभाग की आंखों में भी धूल झोंकी जा रही है।
खास बात यह है कि एनजीटी की रोक के बावजूद भी सरकारी पट्टों पर खनन जारी है। वहां कई बड़े खनन माफियाओं द्वारा सफेद रेत का काला कारोबार चल रहा है। खनन माफिया एनजीटी के मानकों के खिलाफ खुदाई कर धरती का सीना चीर रहे हैं तथा 40 से 80 फीट की गहराई तक खनन उठाया जा रहा है और खनन माफियाओं द्वारा सरकार को करोड़ों रूपए के राजस्व का चूना लगा रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो खनन माफिया अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर बेखौफ होकर खनन को अंजाम दे रहे हैं। हरियाणा के खनन माफिया सहारनपुर के जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी की कार्रवाई को ठेंगा दिखा रहे हैं जिसके चलते खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं और वे बेखौफ होकर सफेद रेत के काले कारोबार को अंजाम दे रहे हैं।