मदरसे के शिक्षक ने सात वर्षीया अबोध बालिका से की हैवानियत

- पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल, पुलिस ने अन्य मामलो मे पांच अन्य को जेल भेजा
नकुड [इंद्रेश]। कोतवाली क्षेत्र के मदरसे मे तालीम देने वाले शख्स ने ही सात वर्षीय अबोध बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया। पिडिता के परिजनो ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के अंबेहटा निवासी एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कर मदरसे के शिक्षक पर बच्ची के साथ दुष्क्रम करने का आरोप लगाया। इस तहरीर के बाद कोतवाली में हडकंप मच गया । पिडित बालिका के परिजनो ने पुलिस को बताया कि उसकी सात वर्षीया बालिका कस्बे के मदरसे मे पढती है। गत 19 जून को वह प्रतिदिन के तरह मदरसे मे गयी थी । इसी दौरान मदरसे के एक शिक्षक ने उसके साथ हैवानियत की।
परिजनो का आरोप है कि आरोपी ने बच्ची को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पिडित बच्ची ने घर आकर परिजनो को घटना की जानकारी दी तो उनके पैरो तले से जमीन खिसक गयी । उन्होने घटना की जानकारी पुलिस को दी । जिसके बाद पुलिस ने पोक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।साथ ही पिडिता को मेडिकल जांच के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। कोतवाल नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी हाफिज जमीर पुत्र जहूर अहमद को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है।
कोतवाल ने बताया कि नकुड मे गश्त व चैकिंग के दौरान पुलसि ने दो व्यक्तियो मुकुल पुत्र प्रमोद व इंताजार पुत्र जरीफ को गिरफतार कर उनके कब्जे से 12 बोतल हरियाणा से तश्करी कर लगायी गयी देशी शराब बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य मुकदमे मे वांिछत ब्रजपाल, नीरज व अजय को भी गिरफतार कर जेल भेज दिया है।