छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर मदरसा छात्र की मौत

दोस्त को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने गया था हरियाणा निवासी छात्र

देवबंद। साथी छात्र को छोड़ने रेलवे स्टेशन गया हरियाणा के पलवल जनपद के गांव मथेपुर निवासी मदरसा छात्र मोमिन (20) पुत्र सिराजुद्दीन की छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पर परिजन भी देवबंद पहुंच गए थे

मृतक छात्र नगर के ईदगाह रोड स्थित दारुल उलूम अशरफिया में पढ़ता था। मंगलवार की रात करीब 12 बजे वह अपने कुछ साथियों के साथ एक छात्र को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने गया था। बताया गया है कि इसी दौरान वह ट्रैक से गुजर रही तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस समेत मदरसा मोहतमिम मौलाना सालिम अशरफ कासमी समेत अन्य जिम्मेदार मौके पर पहुंचे। जिन्होंने छात्र के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। बाद जीआरपी ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी भिजवा दिया। बुधवार को देवबंद पहुंचे मृतक छात्र के परिजन शव को अपने साथ ले गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *