Madhya Pradesh : सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को सांस लेने में तकलीफ, एयर एम्बुलेंस के जरिए ले जाई गईं मुंबई

भोपाल । भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मुंबई ले जाया गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने सांसद के कार्यालय के हवाले से बताया है कि प्रज्ञा को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। अभी फरवरी महीने में ही प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अचानक से तबीयत बिगड़ जाने के कारण दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब भी उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी।