मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि और बांकेबिहारी के किए दर्शन
मथुरा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि एवं बांकेबिहारीजी के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि मथुरा एक पवित्र धार्मिक स्थल है और यहां आकर उन्हें बहुत खुशी हुई।
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि श्री बांके बिहारी लाल की जय…
वृंदावन के कण-कण में कृष्ण और रज-रज में राधे रानी का वास है। आज कन्हैया की लीला स्थली वृंदावन में स्वस्तिवाचन के साथ सांवरे सलोने ठाकुर जी एवं ठकुरानी श्री राधिका रानी जी के युगल विग्रह रूप “श्री बांके बिहारी लाल” के दर्शन कर जीवन कृतार्थ हुआ।
बांके बिहारी अपने भक्तों के कष्टों को दूर करें एवं सभी का कल्याण करें, यही प्रार्थना है।