माधुरी दीक्षित ने लिया अनोखा चैलेंज, एक ही वीडियो में दिखाए 20 अंदाज

माधुरी दीक्षित ने लिया अनोखा चैलेंज, एक ही वीडियो में दिखाए 20 अंदाज
  • माधुरी दीक्षित ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने 20 फोटोज और 2 वीडियो चैलेंज किया है. माधुरी के इस पोस्ट में उनके कई गॉर्जियस लुक देखने को मिल रहे हैं.

नई दिल्ली: बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में शुमार माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. माधुरी की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे जब भी अपनी कोई वीडियो व तस्वीर शेयर करती हैं, वह झट से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. वे आए दिन अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. उनकी एक्टिंग से लेकर उनकी अदाओं तक का हर कोई दीवाना है. माधुरी दीक्षित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस का प्यार बटोर रहा है.

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने 20 फोटोज और 2 वीडियो चैलेंज किया है. माधुरी के इस पोस्ट में उनके कई गॉर्जियस लुक देखने को मिल रहे हैं. माधुरी दीक्षित ने यह पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि माधुरी 20 ग्लैमरस आउटफिट में नजर आती हैं और इसी बीच उनके 2 वीडियो की झलक भी देखने को मिलती है.

वीडियो को शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा कि ‘झलकियां #20Photos2VideosChallenge’. एक्ट्रेस के इस पोस्ट को उनके फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. वे इस पर कमेंट के जरिए अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने माधुरी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि ‘एवरग्रीन ब्यूटी’. तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘मैम आप जितनी खूबसूरत दूसरी कोई नहीं है’.

इससे पहले माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे लता मंगेशकर के गाने ‘अजीब दास्तां है ये’ पर एक्सप्रेशन देती नजर आईं थीं. इन दिनों माधुरी ‘डांस दीवाने 3′ में जज बनकर लोगों का दिल जीत रही हैं. माधुरी दीक्षित के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह इन दिनों रियलिटी शो डांस दीवाने 3 को जज कर रही हैं. माधुरी को पिछली बार करण जौहर की फिल्म कलंक में देखा गया था. कलंक बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी.


विडियों समाचार