रैली निकालकर महिलाओं को किया उनके अधिकारों के प्रति जागरूक

रैली निकालकर महिलाओं को किया उनके अधिकारों के प्रति जागरूक
  • सहारनपुर में अपूर्वा इंटर कालेज में आयोजित महिला जागरूकता कार्यक्रम का दृश्य।

बेहट। पुलिस उपाधीक्षक रूचि गुप्ता ने कहा कि महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण कराना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। सीओ बेहट रूचि गुप्ता कस्बे के अपूर्वा इंटर कालेज में मिशन शक्ति अभियान के चौथे चरण के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने महिलाओं व छात्राओं से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया।

मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ ने कहा कि छात्राएं किसी भी तरह की समस्या होने पर जारी किए गए हेल्पलाईन नम्बरों पर तुरंत सूचना दें। डायरेक्टर आर. पी. तिवारी व प्रबंधक सुनील राजदेव उर्फ बिट्टू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन की दिशा में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। तत्पश्चात सीओ रूचि गुप्ता ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर उसकी अगुवाई की। रैली में प्रधानाचार्य आरती राणा, अफशा खान, अरविंद कुमार, संदीप कुमार, उपनिरीक्षक भूपेश शर्मा सहित कालेज व प्राथमिक पाठशाला की छात्राएं मौजूद रही।


विडियों समाचार