रैली निकालकर ग्रामीणों को किया नशे के प्रति जागरूक

रैली निकालकर ग्रामीणों को किया नशे के प्रति जागरूक
  • सहारनपुर में गांव टांडा मानसिंह में ग्रामीणों को सम्बोधित करते थाना प्रभारी।

बिहारीगढ़ [24CN]। थाना बिहारीगढ़ पुलिस द्वारा गांव टांडा मानसिंह में ग्रामीणों के साथ बैठक कर नशा मुक्ति अभियान के तहत गांव में जनजागरण रैली निकालकर लोगों को नशे के प्रति सचेत किया।

थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने कहा कि नशा जिंदगी को बर्बाद कर देता है। शारीरिक, मानसिक और भौतिक तीनों प्रकार की हानियां नशे द्वारा होती है। नशे के कारण खिलखिलाते परिवार उजड़ जाते हैं। अधिकतर फसादों की जड़ नशा है। उन्होंने ग्रामीणों से नशा छोडऩे की अपील करते हुए कहा कि किसी भी सूरत में नशा कारोबारियों और नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।

समाजसेवी ज्ञानी हरदयाल सिंह ने कहा कि नशामुक्ति से ही देश व समाज की मुक्ति संभव है। नशे ने हमारे समाज को खोखला कर दिया है और हमारी युवा पीढ़ी को बर्बादी के कगार पर लेकर जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश को नशामुक्त बनाने के लिए हम सबको जागरूक होकर समाज को भी जागरूक करना पड़ेगा। इससे पूर्व गांव टांडा मानसिंह पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा थाना प्रभारी मनोज चौधरी का ढोल-ढमाकों के साथ स्वागत किया गया।