जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को किया जागरूक

- सहारनपुर में ग्राम बालपुर में जागरूकता रैली निकालते रासेयो के स्वयंसेवी।
सहारनपुर [24CN]। जेवी जैन इंटर कालेज की रासेयो इकाई के स्वयंसेवकों ने जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। जेवी जैन इंटर कालेज की रासेयो इकाई के गांव बालपुर में आयोजित विशेष शिविर में निकाली गई जागरूकता रैली से पूर्व स्वयंसेवियों को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी प्रदर्शन जैन ने कहा कि अशिक्षा जीवन का अभिशाप है। जो शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, वह भाग्यशाली हैं। इसके लिए उन्हें अपने माता-पिता का शुक्रगुजार होना चाहिए जो विपरीत परिस्थितियों में भी उन्हें पढ़ा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे व्यक्ति को कोई मूर्ख नहीं बना सकता। शिक्षा से ही समाज में समानता आ सकती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा अज्ञानता का अंधकार मिटाकर ज्ञान का प्रकाश फैलाती है। जागरूकता रैली में स्वयंसेवियों ने अपने हाथों में स्लोगन लिखे बैनर लेकर गांव की गलियों में घूमकर घर-घर जाकर ग्रामीणों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूकत किया। जागरूकता रैली में अनस, जैद, अब्दुल शमी, सत्यम शुक्ला, गोपी, सावन्त, बाबू सहित सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे।