दिल्ली पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति अभियान में छात्राओं को किया जागरूक

दिल्ली पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति अभियान में छात्राओं को किया जागरूक

कोई भी घटना होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर पर दे सूचना: सिद्धार्थ वर्मा

लगन व मेहनत से शिक्षा हासिल कर, माता पिता की अपेक्षाओं को करें पूरा: सुरेन्द्र चौहान

सहारनपुर। महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था दिल्ली पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को शासन द्वारा संचालित योजनाओं व कानूनो की जानकारी देने के साथ ही साइबर क्राइम के प्रति भी जागरूक किया गया। स्थानीय दिल्ली रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एस.पी. ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा, प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक सुरेन्द्र चौहान, साइबर क्राइम थाना प्रभारी संजय कुमार, महिला थाना प्रभारी बबीता तोमर, स्कूल की प्रिन्सिपल आदेश सिसोदिया एवं कोऑर्डिनेटर सोनम अत्री ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित  करते हुए एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा’ ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य छात्राओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है ताकि कानूनों की जानकारी होने पर किसी भी तरह की घटना के खिलाफ कार्रवाई कराई जा सके। उन्होंने छात्राओं को शासन की योजनाओं व कानूनों की जानकारी प्रदान करते हुए बेखोफ होकर अपने साथ होने वाली किसी घटना का विरोध करने का आहवान किया। प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि सभी बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित कर लगन व मेहनत के साथ शिक्षा हासिल करे तथा अपने माता पिता को  अपेक्षाओं को पूरा करे। महिला थाना प्रभारी बबीता तोमर ने छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधी कानूनों, हेल्पलाइन नम्बर व शासन की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी तथा किसी भी परिस्थिति में न घबराकर अपना बचाव करने की अपील की।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि आज साइबर अपराधी ठगी के नये नये तरीके अपना रहे हैं इसलिए किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना ओ टी पी न बताये तथा व्हाट्सअप  पर आने वाले किसी भी अनजान लिंक को न खोले तथा कोई भी घटना होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दे। स्कूल की प्रधानाचार्य आदेश सिसोदिया ने सभी अतिथियों का आभार जताया तथा बच्चों से अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील की। इस दौरान महिला थाना की उपनिरीक्षक अर्शिया कुरेशी, थाना साइबर क्राइम प्रभारी संजय कुमार व उपनिरीक्षक आशीष चैधरी के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।