विश्व साइकिल दिवस पर रैली निकालकर किया लोगों को जागरूक

विश्व साइकिल दिवस पर रैली निकालकर किया लोगों को जागरूक
  • सहारनपुर में साइकिल रैली को रवाना करते सीएमओ।

सहरनपुर। विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर आज साइकिल फॉर हेल्थ अभियान के तहत जनपद मुख्यालय व जनपद के सभी हेल्थ एंड वैलनेस सैंटरों पर साइकिलंग, साइक्लोथॉन व साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान नागरिकों को साइकिल चलाने के फायदे भी बताए गए।

सीएमओ डा. संजीव मांगलिक ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली सीएमओ कार्यालय से प्रारम्भ होकर देहरादून रोड होते हुए पुन: सीएमओ कार्यालय पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। साइकिल रैली में सीएमओ डा. संजीव मांगलिक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय यादव, डा. कुणाल जैन, एनसीडी शैल की नोडल अधिकारी श्रीमती शिवांका गौड, एसएमआई मनोज कौशिक, एमआई धर्मेंद्र पाल सिंह, गौरव वर्मा, लोहित भारती, सूर्यप्रताप, दिलशाद समेत सभी कर्मचारियों ने साइकिल रैली में भागीदारी की। डा. संजीव मांगलिक ने सभी को साइकिल रैली के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साइकिल दिवस हर साल 3 जून को मनाया जाता है।

इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को साइकिल चलाने के फायदों के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि भारत पूरी दुनिया में साइकिल निर्माण में दूसरे नम्बर पर आता है। साइकिल का प्रयोग हमें प्रदूषण से भी बचाता है। इसलिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2018 को प्रत्येक वर्ष 3 जून को विश्व साइकिल दिवस के रूप में घोषित किया था। उन्होंने बताया कि साइकिल चलाने से स्वास्थ्य ठीक रहने के साथ-साथ स्टेमिना भी बढ़ता है तथा टाईप-1 व टाईप-2 डायबिटीज वाले मरीजों को साइकिल चलाना बहुत फायदेमंद है।


विडियों समाचार