छात्राओं को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक

छात्राओं को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक
  • श्रद्धा लोकेश एम0 ने छात्राओं द्वारा बनायी गयी कला-कृतियों एवं सृजनात्मक कृतियों को सराहा

सहारनपुर [24 CN]। मण्डलायुक्त डॉ0 लोकेश एम. की धर्मपत्नी श्रीमती श्रद्धा लोकेश एम0 की अध्यक्षता में जे0बी0एस0 हिन्दु कन्या इन्टर कालेज गिल कालोनी में किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूल की छात्राओं का संवेदीकरण एवं छात्राओं को जागरूक जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में श्रीमती श्रद्धा लोकेश एम0 द्वारा सभी छात्राओं को किशोरी स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया एवं छात्राओं को संतुलित आहार लेने तथा घर में उपलब्ध सामान्य चीजें जैसे गुड आदि से रक्त में होने वाली हीमोग्लोबीन की कमी को पूरा किये जाने के विषय में बताया गया। जरूरत पडने पर चिकित्सक से सलाह भी लेने की बात कही।
श्रीमती श्रद्धा ने छात्राओं द्वारा बनायी गयी विभिन्न कला-कृतियों, मिट्टी के खेल-खिलौनों, अनुपयोगी वस्तुओं से बनायी गयी सृजनात्मक कृतियों, गृह विज्ञान तथा विज्ञान प्रदर्शनी आदि का अवलोकन किया। उन्होने छात्राओं के कार्य को सराहा व भूरि-भूरि प्रशंसा की।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ0 शिवांका गौड द्वारा छात्राओं को खाने पीने का ध्यान रखने तथा इससे संबंधित अंधविश्वासों के प्रति जागरूक किया गया। डॉ0 पर्ल जैन द्वारा समस्त छात्राओं को अनियमित माहवारी आदि के बारे जागरूक किया एवं बचाव के उपाय बताए। इसके साथ ही सर्वाइकल कैंसर एवं इससे बचाव के उपाय के बारे में भी बताया गया।

जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती शिवांका गौड और डा0 पर्ल जैन द्वारा समस्त कालेज की छात्राओं को अनियमित माहवारी एवं बचाव आदि के बारे में जागरूक कराया। छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रशनों का समाधान चिकित्सक द्वारा बताया गया है। श्रीमती मोनिका द्वारा सर्विकल कैंसर के बारे में बताया गया। सर्विकल कैंसर क्या है यह कैसे हो सकता है। किस आयु में हो सकता हैं। छात्राओं को अनियमित माहवारी, माहवारी के दौरान दर्द की समस्या, प्रजनन से सम्बन्धी बीमारियां, वेजिनल संक्रमण, वलवल इन्जरी, एवं सर्विकल डिसपलेसिया के बारे में छात्राओं को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर जे0बी0एस0 हिन्दु कन्या इन्टर कालेज का स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रही।


विडियों समाचार