2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के प्रति किया जागरूक

2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के प्रति किया जागरूक
  • सहारनपुर में टीबी जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते अतिथि।

सहारनपुर। विश्व क्षय रोग दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनजागरूकता रैली निकालकर लोगों को टीबी की बीमारी के प्रति जागरूक किया। वहीं संगोष्ठी आयोजित कर लोगों को टीबी के कारणों व उपचार के बारे में जानकारी दी गई।

जिला चिकित्सालय के टीबी सेनेटोरियम में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए क्षय रोग उन्मूलन प्राथमिकता पर है। इसलिए हम सबको मिलकर 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के प्रधानमंत्री के कथन को साकार करना है। सीएमओ डा. संजीव मांगलिक ने बताया कि सहारनपुर में टीबी के निदान के लिए आधुनिक मशीनें 03 सीबीनोट एवं 12 टूनॉट के साथ-साथ 26 बलगम जांच केंद्रों पर टीबी की जांच की सुविधा उपलब्ध है। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सरवेश कुमार ने जनपद सहारनपुर में क्षय रोग मरीजों के इलाज व निदान आदि सुविधाओं व वर्ष 2022-23 में टीबी के मरीजों की स्थिति का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में कार्यक्रम में नगर विधायक राजीव गुम्बर, सीएमओ डा. संजीव मांगलिक, जिला टीबी अधिकारी डा. सरवेश कुमार ने प्रत्येक माह पोषण सामग्री वितरित करने वाली सभी संस्थाओं को सम्मानित किया। गोष्ठी को एसीएमओ डा. सत्यप्रकाश, डा. पूजा शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा. इंदिरा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. कुणाल जैन, डा. नवदीप, डा. अखिल टंडन ने भी सम्बोधित किया। गोष्ठी का संचालन वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एम. पी. सिंह चावला ने किया। इस दौरान मुकेश कुमार, प्रमेंद्र यादव, ओमप्रकाश, संजय कुमार, बालेश्वर कुमार, आशुतोष शर्मा, सजनीत सिंह, संदीप मौर्य, मंजीत कुमार, दीपक, प्रदीप, सन्नी, पवन, अंजना आदि मौजूद रहे।