कैमिकल से निर्मित खाद्य पदार्थों के बारे में किया जागरूक

कैमिकल से निर्मित खाद्य पदार्थों के बारे में किया जागरूक
  • सहारनपुर में रेलवे पेंशनर्स समाज की मासिक बैठक को सम्बोधित करता वक्ता।

सहारनपुर [24CN] । सहारनपुर रेलवे पेंशनर्स समाज की मासिक मिलन बैठक में प्रमोटर प्राकृतिक एवं योग विज्ञान के विशेषज्ञों द्वारा कैमिकल से निर्मित मेडिसिंस व अन्य खाद्य पदार्थों के बारे में जानकारी देने के साथ नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श दिया गया। रेलवे सीनियर इंस्टीटयूट में आयोजित मासिक मिलन बैठक में नोएडा से आए प्रमोटर प्राकृतिक एवं योग विज्ञान के विशेषज्ञ डा. अशोक कुमार ने कैमिकल से निर्मित मेडिसिंस एवं अन्य खाद्य पदार्थों के बारे में जानकारी दी तथा पेंशनर्स का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित परामर्श दिया।

संस्थापक आर. सी. शर्मा ने बताया कि जिन रेलवे पेंशनर्स ने 2020 में पास लिए थे परंतु उनका उपयोग नहीं किया था, वे अपने पास खाते में वापस जमा करा सकते हैं। आगामी 31 मार्च तक पास मैनुअली बनाकर दिए जाएंगे।उसके बाद ई-पास बनाकर दिए जाएंगे।

इस दौरान डा. मनोज चंद्रा, डा. टी. पी. वर्मा, सुधीर कुमार, संजय पुंडीर, बी. बी. वालिया, मूलचंद रांगड़ा, अजीत सिंह राणा, हरीश कुमार, देवेंद्र कुमार, बलदेव राज, वेदप्रकाश, हरीश चंद्र, वी. पी. श्रीवास्तव, टी. ए. सरफानी, महेंद्र कुमार, अरविंद शर्मा, के. एल. शर्मा, जे. एन. शर्मा, बलजीत जायसवाल, श्रीकृष्ण आर्य, अमरनाथ त्यागी, जगदीश प्रकाश शर्मा, स्वतंत्र कुमार भारद्वाज, एच. सी. राम आदि मौजूद रहे।

यह भी पढे >>आजाद, हुड्डा, सिब्‍बल और तिवारी जम्‍मू में सब एक साथ, कर सकते हैं बड़ा एलान (24city.news)


विडियों समाचार