माॅ वैष्णोदेवी सरस्वती स्कूल में माॅ सरस्वती की मूर्ति की कि गई प्राण प्रतिष्ठा

- माॅ सरस्वती की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हवन पूजन करते अतिथिगण
देवबंद [24CN]: विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित भगत मुलखराज माॅ वैष्णों देवी सरस्वती शिशु मन्दिर जूनियर हाईस्कूल में शनिवार को बसंतोत्सव के असवर पर माॅ सरस्वती की मूर्ति की स्थापना कराई गई। माॅ सरस्वती की प्रतिमा विद्यालय अध्यक्ष अरविन्द सिंघल द्वारा अपने स्वः भाई उमेश सिंघल व सुनील सिंघल की पुण्य स्मृति में कराई।
मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पूजन का कार्य मुकेश शांडिल्य द्वारा कराया गया। तीन दिवसीय पूजन के प्रथम दिन के यजमान मनोज राणा, मीना राणा, दुसरे दिन के यजमान यशपाल सिंह पुण्डीर श्रीमति नीलम पुण्डीर तथा तीसरे दिन के यजमान अरविन्द सिंघल व रश्मि सिंघल रहे। माॅ सरस्वती की प्रतिमा को हरिद्वार से लाने में सतीश गिरधर, राजेश गर्ग, मोहित, विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज कुमार का सहयोग रहा। कार्यक्रम में विद्यालय तथा अभिभावको व अन्य धार्मिक विद्वत्वजनो ने बढचढ कर भाग लिया। इस दौरान सत्यकाम, सुनीता, नीना, सरिता, वीना, भारती, आरती, सोनिया, दिप्ति, पूनम, गीता, संतरी, पवन, राकेश, अजय, भुवनकिशोर, लोकेश वत्स आदि उपस्थित रहे।
