ब्रह्मांड के ज्ञान व विज्ञान की परम शक्ति हैं मां सरस्वती: कालेंद्रानंद

ब्रह्मांड के ज्ञान व विज्ञान की परम शक्ति हैं मां सरस्वती: कालेंद्रानंद
  • सहारनपुर में हवन-यज्ञ करते श्रद्धालु।

सहारनपुर [24CN]। राधा विहार मैं महा शक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में बसंत पंचमी उत्सव में मां सरस्वती पूजा अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद महाराज ने कहा मां सरस्वती ब्रह्मांड के ज्ञान एवं विज्ञान की परम शक्ति हैं। श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में मां सरस्वती की पूजा में मां सरस्वती सहस्त्रनाम नाम स्त्रोत्र से मां भगवती सरस्वती माता की अष्ट धातु की प्रतिमा की विधिपूर्वक पूजा कर पंचामृत से महा स्नान कराया गया एवं मां सरस्वती के महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया जिसमें पूर्णाहुति के बाद भोग एवं आरती अर्पण कर भंडारे का आयोजन किया गया।

मां सरस्वती पूजा अवसर पर सत्संग में स्वामी कालेंद्र आनंद महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा सृष्टि में सर्वप्रथम ब्रह्म नाद के रूप में मां सरस्वती ही सत रज तम के रूप में प्रकट हुई जो हमारी सनातन देव नागरी लिपि के हर एक अक्षर में समाई हुई है। मां सरस्वती ही ज्ञान की देवी के साथ साथ सृष्टि की मूल परा परा एवं अपरा विद्या है महाराज श्री ने कहा की बिना ज्ञान के जीवन सुनते हैं। जीवन में मां सरस्वती के कृपा के अभाव में जीवन यापन करना संभव नहीं है। सृष्टि में ज्ञान ही ऐसा आधार है जो जन्म, जीवन एवं मोक्ष तक का मार्ग प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि बसंत उत्सव जीवन में नया रंग रूप एवं शुभ आधार लेकर जीवन को एक नई दिशा प्रदान करता है। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Jamia Tibbia