हवन यज्ञ के साथ मनाया मां बगलामुखी मंदिर का स्थापना दिवस

हवन यज्ञ के साथ मनाया मां बगलामुखी मंदिर का स्थापना दिवस
  • सहारनपुर में सहारनपुर में मां बगलामुखी मंदिर के वार्षिकोत्सव का दृश्य।

सहारनपुर [24CN]। सिद्धपीठ माता बगलामुखी देवी मंदिर का स्थापना दिवस हवन-यज्ञ के साथ धूमधाम के साथ मनाया गया। अम्बाला रोड बड़ी नहर स्थित सिद्धपीठ माता बगलामुखी देवी मंदिर के स्थापना दिवस पर पं. रामबाबू शास्त्री के सानिध्य में हवन-यज्ञ आयोजित किया गया जिसमें सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चारण के साथ पूर्णाहुति दी गई। तत्पश्चात भजन-कीर्तन व मां बगलामुखी की आरती के बाद विशाल भंडारा आयोजित किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया।

इस दौरान श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए पं. रामबाबू शास्त्री ने मां बगलामुखी मंदिर में पूजा का महत्व बताते हुए कहा कि मां बगलामुखी देवी सभी के दु:ख दूर करती है और जो माता के मंदिर में मन्नत मांगता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस दौरान अनिल धारिया, बी. के. अग्रवाल, चौ. अंकुर, चौ. अरविंद कुमार, विपिन कुमार, मुकेश शर्मा, रविंद्र कुमार सहित सैंकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।


विडियों समाचार