लखनऊः उर्दू यूनिवर्सिटी इंद्रेश व सईदुर्रहमान को देगा डीलिट की मानद उपाधि
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय अपने 16वें दीक्षांत समारोह में 21 नवंबर को आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक डॉ. इंद्रेश कुमार और नदवा के प्राचार्य डॉ. सईदुर्रहमान आज़मी को डीलिट की मानद उपाधि देगा। साथ ही मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी व स्वामी सारंग को पीएचडी की मानद उपाधि दी जाएगी।
रविवार को कुलपति प्रो. माहरूख मिर्जा की अध्यक्षता में हुई कार्य परिषद की बैठक में इस पर मुहर लगी। विवि का चौथा दीक्षांत समारोह 21 नवंबर को सुबह 11 बजे से विवि में आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी।
जबकि मुख्य अतिथि के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व विशिष्ट अतिथि के लिए उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित करने पर सहमति बनी। प्रो. मिर्जा ने बताया कि कुलाधिपति के निर्देश पर समारोह में प्राथमिक विद्यालय के 25-25 छात्र-छात्राओं को बुलाया जाएगा। बैठक में दीक्षांत समारोह में दिए जाने वाली मेडल की अंतिम सूची को भी हरी झंडी दी गई।
कुलपति मेडल से किया जाएगा सम्मानित
अन्य विभागों के मेधावी छात्र/छात्राओं को भी मेडल दिए जाने पर सहमति बनी। बैठक में विवि के आंतरिक सदस्यों के साथ प्रो. वीडी मिश्रा, प्रो. ए चटर्जी, प्रो. सोमेश कुमार शुक्ला, अमित गुप्ता आदि उपस्थित थे। सदस्य सचिव व रजिस्ट्रार अशोक कुमार अरविंद ने धन्यवाद ज्ञापित किया।