महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को लेकर प्रशासन का बड़ा फैसला, लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे किया गया बंद

महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को लेकर प्रशासन का बड़ा फैसला, लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे किया गया बंद

रायबरेली। महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर संगम स्नान के लिए महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के चलते लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है। हाइवे पर जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा दिए गए हैं। दो पहिया वाहन चालकों को भी आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। जिले में प्रवेश कर चुके प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं को जगह-जगह बनाए गए होल्डिंग एरिया में रोका जा रहा है।हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, सीतापुर, लखीमपुर आदि जनपदों के श्रद्धालु प्रयागराज जाने के लिए लखनऊ के रास्ते रायबरेली होते हुए जाते है। ऐसे में इस ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को बछरावां, हरचंदपुर, मिल एरिया, कोतवाली नगर, जगतपुर, ऊंचाहार क्षेत्र में बने होल्डिंग एरिया में रोका जा रहा है।

होल्डिंग एरिया में रुकने के लिए की गई व्यवस्था

अफवाहों पर न दें ध्यान: सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने कहा, लगातार संगम, नागवासुकी और अखाड़ा मार्ग पर दबाव बना हुए है। लोगों से अपील है कि अफवाह पर ध्यान न दें। संयम से काम लें। ये आयोजन लोगों का है। प्रशासन उनकी सेवा के लिए लगा है। सरकार मजबूती के साथ हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तत्पर है। आवश्यक नहीं है कि संगम नोज की तरफ ही आएं। 15-20 किलोमीटर के दायरे में अस्थायी घाट बनाए गए हैं, आप जहां पर हैं वहीं पर स्नान करें।”

Jamia Tibbia