Lucknow Coronavirus News: पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे को कोरोना, पत्नी व बेटे की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव
लखनऊ । कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रही है। रविवार को पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे संक्रमित पाए गए। इसके साथ पत्नी और बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अक्टूबर में कोरोना अनकंट्रोल बना हुआ है। माह में हजारों में मरीज वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, डेढ़ सैकड़ा की मौत हो चुकी है। शासन की सख्त हिदायत के बावजूद अफसर वायरस की चेन ब्रेक करने में नाकाम हो रहे हैं।
24 दिनों में शहर में 8729 कोरोना के नए मरीज मिले। वहीं, 157 मरीजों की वायरस ने जान ले ली। अभी भी अस्पतालों में कई मरीज वेंटिलेटर पर हैं। इनकी जिंदगी खतरे में है।
इन मोहल्लों में ज्यादा प्रकोप
बता दें, राजधानी के इंदिरा नगर, गोमती नगर में कोरोना वायरस टॉप पर बना है। यहां दो माह से वायरस का प्रकोप छाया हुआ है। हर रोज तमाम मरीज निकल रहे हैं। वहीं, रायबरेली रोड , जानकीपुरम, हजरतगंज, तालकटोरा, अलीगंज, विकास नगर , आशियाना, महानगर, चिनहट, सरोजिनी नगर, चौक में भी हर रोज मरीज पाए जाा रहे हैं। यहां वायरस की चेन ब्रेक नहीं हो पा रही है। वहीं अब तक होम आईसोलेशन में 45475 मरीज रहे। इसमें 43273 ठीक हो चुके हैं। वहीं रविवार को 35 नएमरीज मिले।