लखनऊ-अयोध्या समेत इन जिलों में बढ़ सकते हैं जमीन के सर्किल रेट, योगी सरकार ने जारी किए ये निर्देश

लखनऊ-अयोध्या समेत इन जिलों में बढ़ सकते हैं जमीन के सर्किल रेट, योगी सरकार ने जारी किए ये निर्देश
लखनऊ। योगी सरकार लखनऊ सहित कई जिलों में जल्द ही जमीनों के सर्किल रेट का पुनरीक्षण करेगी। जिन जिलों में वर्षों से सर्किल रेट का पुनरीक्षण नहीं हुआ है, वहां प्राथमिकता पर इस कार्यवाही को पूरा किया जाएगा।एक जनवरी 2024 से अब तक प्रदेश के 37 जिलों में जमीनों के सर्किल रेट के पुनरीक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जबकि कुछ जिलों में यह प्रक्रिया जारी है। वहीं अन्य जिलों में भी इसे जल्द ही शुरू किए जाने की योजना है। कई जिलों में वर्षों से जमीन के सर्किल रेट का पुनरीक्षण नहीं हो सका है।

जिन जिलों में वर्षों से पुनरीक्षण प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है, उनमें लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, बागपत, इटावा, कन्नौज, हापुड़, बुलंदशहर, मेरठ, महाराजगंज, कुशीनगर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, एटा, कासगंज, मुजफ्फरनगर, बदायूं, झांसी, जालौन, ललितपुर, संत कबीरनगर, कौशांबी व प्रयागराज प्रमुख हैं। वहीं, शामली, सहारनपुर, मीरजापुर, अलीगढ़, बांदा, हमीरपुर, आगरा, सुल्तानपुर, अमेठी व गौतमबुद्ध नगर सहित कई जिलों में फिलहाल पुनरीक्षण की प्रक्रिया जारी है।

Jamia Tibbia