लव जिहाद गलत, दोनों में थे अच्छे संबंध, मुझे ‘अम्मा’ कहती थी तुनिषा- शीजान की मां

लव जिहाद गलत, दोनों में थे अच्छे संबंध, मुझे ‘अम्मा’ कहती थी तुनिषा- शीजान की मां
  • शीजान की बहन फलक ने कहा कि बताया कि यह सारी तस्वीरें शो की है और शूट के दौरान खींची गई हैं. सितंबर महीने में इन तस्वीरों को खुद तनीषा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से सार्वजनिक किया था. इस मामले में लव जिहाद का आरोप सही नहीं है.

New Delhi : अभिनेत्री तुनिषा के सुसाइड मामले में पहली बार शीजान का परिवार खुल कर सामने आया है. शीजान की मां और दोनों बहनों ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस किया. इस दौरान इन्होंने तुनिषा की मां द्वारा लगाए एक हरेक सवाल का विस्तार से जवाब दिया. सबूत पेश किए. कहा कि इस मामले को जानबूझ कर लव जिहाद का रूप दिया जा रहा है. यह गलत है. शीजान की मां ने तुनिषा की मां पर सवाल उठाते हुए पूछा कि वनिता जी आखिर आप चाहती क्या है? क्या आप यही चाहती है कि एक बच्चे ने सुसाइड कर लिया और अब दूसरा भी कर ले? इसी के साथ शीजान के परिवार ने तथ्यों के साथ बताया कि उर्दू सिखाने और दरगाह पर जाने की तस्वीरें वायरल की जा रही हैं.

शीजान की बहन फलक ने कहा कि बताया कि यह सारी तस्वीरें शो की है और शूट के दौरान खींची गई हैं. सितंबर महीने में इन तस्वीरों को खुद तनीषा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से सार्वजनिक किया था. इस मामले में लव जिहाद का आरोप सही नहीं है. हां यह सही है कि शीजान और तुनिषा के बीच अच्छे संबंध थे. दोनों परिवार का एक दूसरे के घर खूब आना जाना और खाना पीना था. तुनिषा को पांच महीने में उनके घर में खूब प्यार मिला.

तुनिषा पर था मां का नियंत्रण

शीजान की मां ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि तुनिषा पर उसकी मां का पूरा नियंत्रण था. वह उसकी हरेक गतिविधि पर नजर रखती थी. स्थिति यहां तक आ गई थी कि तुनिषा के पास खाने तक के पैसे नहीं होते थे. वह अक्सर 100 पचास रुपये अपनी मां से मांगा करती थी. इसकी वजह से पहले से बहुत परेशान थी. उन्होंने बताया कि तुनिषा अपनी मां के बजाय उनके पास ज्यादा रहना चाहती थी. तुनिषा उन्हें अम्मा कहकर बुलाती थी.

बेबुनियाद है धर्म परिवर्तन का आरोप

शीजान की बहन फलक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि तुनिषा के साथ उसका बहन का रिश्ता था. दोनों खून के रिश्ते में तो नहीं थे, लेकिन दोनों के बीच ऐसा बांड था. पहली बार उसकी मुलाकात एयरपोर्ट पर हुई थी. तब से ही वह परिवार का हिस्सा बन गई थी. फलक ने कहा कि वह तुनिषा को तकलीफ में नहीं देख सकती थी.

हिजाब पहनाने का सवाल ही नहीं

तुनिषा को हिजाब पहनाने और दरगाह पर ले जाने के वायरल वीडियो और तस्वीरों पर भी शीजान के परिवार ने सबूतों के साथ जवाब दिया. कहा कि इस्लाम उनका धर्म है, वह किसी और अपना धर्म थोप नहीं सकते. इस मौके पर शीजान की बहन फलक ने कहा कि आखिर हम क्यों उसे हिजाब पहनाएंगे और दरगाह पर ले जाएंगे. उसने बताया कि जो वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह शो का है और शूट के दौरान खींचा गया था. इन तस्वीरों को खुद तुनिषा ने ही सितंबर महीने में अपने सोशल मीडिया में सार्वजनिक किया था.

वनिता पर बदतमीजी का आरोप

शीजा न की मां ने मीडिया से बात करते हुए तुनिषा की मां पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि आपने तो खूब बदतमीजी की, लेकिन हमारे ऐसे संस्कार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि आपका तो हमारे घर खूब आना जाना था. सब तरह की बातें होती थी. फिर आपने तुनिषा को थप्पड़ मारने वाली बात पहले क्यों नहीं बताई. क्या इन चीजों के लिए आप तुनिषा की मौत का इंतजार कर रही थीं. उन्होंने कहा कि उनकी इकलौती बेटी की मौत हुई है. कायदे से होना तो यह चाहिए था कि पूरा परिवार मिलकर प्रयास करे कि तुनिषा को जल्दी न्याय मिल जाए, लेकिन परिवार तो आनन फानन में पॉवर ऑफ अटार्नी लेने में व्यस्त था.


विडियों समाचार