दिल्ली में 27 साल बाद खिल गया ‘कमल’! ‘झाड़ू’ का बिखरा तिनका

दिल्ली में 27 साल बाद खिल गया ‘कमल’! ‘झाड़ू’ का बिखरा तिनका

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है। करीब 27 साल के बाद कमल खिलने के आसार नजर आ रहे हैं। काउंटिंग की शुरुआत से ही बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। वहीं आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस का खाता खुलने की संभावना भी कम नजर आ रही है। पार्टी के कई बड़े नेता पीछे चल रहे हैं। पिछले चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को आठ सीटें मिली थी वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था। दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना से जुड़े हर अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें।

11:54 AM

आज रात 8 बजे पीएम मोदी का संबोधन

दिल्ली में 27 साल के बाद सत्ता में बीजेपी की वापसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

11:48 AM

शराब घोटाले के कारण हारे केजरीवाल: अन्ना हजारे

दिल्ली में आम आदमी को तगड़ा झटका लगा है। इस बीच अन्ना हजारे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि शराब घोटाले के कारण केजरीवाल हारे

11:48 AM

अरविंद केजरीवाल 1200 वोटों से पीछे

अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट पर 9 वें राउंड की काउंटिंग के बाद 1200 वोटों से पीछे चल रहे हैं।

11:44 AM

जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया आगे

जंगपुरा विधानसभा सीट पर 5 राउंड की गिनती के बाद आप के सीनियर लीडर और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 3869 वोटों से आगे

11:43 AM

कालकाजी सीट: 7वें राउंड के बाद रमेश बिधूड़ी आगे

कालकाजी विधानसभा सीट पर बीजेपी के रमेश बिधूड़ी 2882 वोटों से आगे चल रहे हैं

11:39 AM

मोदी जी की गारंटी पर जनता ने मुहर लगाई: शाहनवाज हुसैन

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी की गारंटियों पर अपनी मुहर लगा दी है। केजरीवाल लगातार जनता से झूठ बोलते रहे।

11:25 AM

मुस्तफाबाद सीट से बीजेपी आगे

मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी काफी आगे चल रही है। बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट आम आदमी पार्टी के अदील अहमद खान से करीब 40 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।

 


विडियों समाचार