बिजली के तारो से निकली चिंगारी से नठोडी व सुल्तानपुर मे गेंहु के खेत हुए खाक , किसानो को लाखो का नुकसान

बिजली के तारो से निकली चिंगारी से नठोडी व सुल्तानपुर मे गेंहु के खेत हुए खाक , किसानो को लाखो का नुकसान
  • नठोडी मे बिजली के तारो से निकली चिंगारी से जली गेंहु की फसल

नकुड 22 अप्रैल इंद्रेश। बिजली विभाग की लापरवाही से क्षेत्र मे आग लगने की दो घटनाओ मे किसानो के दस बीघा से अधिक गेंहु की पकी फसल जलकर खाक हो गयी। गेंहु जलने से किसानो को लाखो रूपये का नुकासान हुआ है।

क्षेत्र के नठोडी गांव में शुक्रताल रोड पर विपिन के खेत मे लगे बिजली के खंबे से से निकली चिंगारी से गेंहु के ख्ेात मे आग लग गयी । गेंहु के खेत मे आग लगने की खबर गावं में आग की तरही फैल गयी। बडी संख्या मे ग्रामीण घटना स्थल पर पहुचंकर आग बुझाने का प्रयास करने लग। पंरतु जब तक गा्रमीण आग बूझा पाते खेत मे आग काफी फैल चुकी थी। विपिन पुनिया ने बताया कि आग से उसके खेत मे 4 बीघा गेंहु जलकर खाक हो गये है। जबकि आग से 600 पेापलर के पेड भी जल गये । जिससे लाखो रूपये का नुकसान हुआ है।

पिपिन ने बताया कि इसी ख्ंाबे पर पिछले साल हुए फाल्ट से निकली चिंगारी से गन्ने की फसल जलकर राख हो गयी थी। ख्ंाबे पर तार लूज होने के कारण अक्सर इस ख्ंाबे से चिंगारी निकलती रहती है। जिसकी सूचना विभागीय अधिकारियो को कईबार दी गयी। पंरतु किसी ने गौर नंही किया। लाईनमैन आकर मात्र औपचारिकता पूरी करता है ंजिसका खमियाजा उन्हे भुगतना पड रहा है।
उधर समीपवर्ती गांव सुल्तानपुर के पास शुक्रताल निवासी सुखबीरसिंह पुख् रामचंद्र के गेंहु के खेत मे आग लग गयी। सुखबीर का कहना है कि उसके खेत से 11 हजार वोल्टेज की लाईन गुजर रही है। लाईन से उठी चिंगारी से पके हुए गेंहु की फसल ने आग पकड ली। आग लगते ही पुलिस को घटना की सूचना दी गयी। पुलिस गंगोह फायर ब्रिगेड को सूचना दी ।पंरतु जब तक फायर ब्रिगेड की गाडी आयी आग ने खेत के बडे हिस्से को चपेट मे ले लिया था।

सुखबीर का कहना है कि आग से उसकी गेंहु की तैयार फसल जलकर राख हो गयी। इसके अलावा खेत मे जो फसल कट गयी थी उसका तुडा भी जल गया । जिससे आने वाले समय मे पशुओ के चारे की समस्या खडी होगी।


विडियों समाचार