नकुड में धूमधाम से मनायी गयी भगवान विश्वकर्मा जंयती, निकाली गयी भव्य शोभायात्रा

नकुड में धूमधाम से मनायी गयी भगवान विश्वकर्मा जंयती, निकाली गयी भव्य शोभायात्रा
फोटो नगर मे निकाली गयी शोभायात्रा

नकुड 17 सितबंर इंद्रेश। नगर मे भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी। नगर मे स्थित विश्वकर्मा मंदिर से भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा निकाली गयी। श्रद्धालुओ ने मंदिर मे पूजा अर्चना की।

विश्वकर्मा जंयती के मौके पर मौहल्ला महादेव स्थित विश्वकर्मा मंदिर मे सुबह से ही पूजा अर्चना का दौर शुरू हो गया था। बडी संख्या मे श्रद्धालुओ ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। बाद मे नगर मे भगवान विश्वकर्मा की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। जो विश्वकर्मा मंदिर से शुरू होकर मैन बाजार, तहसील मुख्यालय के सामने को होती हुई नगर पालिका चैक व क्षेत्र पंचायत कार्यालय को होती हुई विश्वकर्मा चोक पर पहुचकर संपन्न हो गयी ।

फोटो नगर मे निकाली गयी शोभायात्रा

विश्वकर्मा चोक  पर विश्वकर्मा समाज के व्यक्त्यिो ने भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा को माल्यार्पण किया । व पूजा अर्चना की। जिसके बाद वहंी पर विश्वकर्मा समाज के कार्यक्रम में भाजपा नेता मनीष चैधरी ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा विश्व के पहले अभिंयता थे। जिन्होंने वास्तु विज्ञान को संसार के समक्ष रखा ।

कार्यक्रम में सुरेंद्र कुमार धीमान ने कहा कि आज विश्वकर्मा समाज को सामाजिक व आर्थिक उन्नति के लिये अपने बच्चों को शिक्षित करने व सामाजिक बुराईयो को दूर करने की जरूरत है। कार्यक्रम में वक्ताओ ने शिक्षा की जरूरत पर बल दिया । साथ ही क्षेत्र मे व्याप्त नशे की बुराई से बच्चो को बचाने के लिये समाज मे जागरूकता उत्पन्न करने पर भी बल दिया।

कार्यक्रम मे मंच पर उपस्थित विश्वकर्मा समाज के अग्रणी जन

कार्यक्रम में अंकित पांचाल, नवीन धीमान, बंसत आर्य, वेदप्रकाश विश्वकर्मा, सूखपालसिंह विश्वकर्मा , यशपालसिंह विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा, राजकुमार धीमान, सुधीर कुमार विश्वकर्मा, मनमोहनसिंह, राहुल कुमार, राजपालसिंह विश्वकर्मा, बिरमपाल सिंह, चमनलाल धीमान, रामपालसिंह विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार, रविंद्र कुमार, राहुल कुमार, व निशंात विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

Jamia Tibbia