रामलीला मंचन: बैंडबाजों के साथ निकाली भगवान श्रीराम की बारात

रामलीला मंचन: बैंडबाजों के साथ निकाली भगवान श्रीराम की बारात
  • सहारनपुर के बेहट में श्रीराम बारात उत्सव में भाग लेते अतिथिगण।

बेहट। नगर में रामलीला उत्सव समिति द्वारा बैंडबाजों के साथ भगवान श्रीराम बारात निकाली गई जिसमें शामिल मनमोहक झांकियां को देखने के लिए कस्बे वासियों की भारी भीड़ उमड़ी। श्री राम बारात का कस्बे में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा भव्य स्वागत किया गया।भगवान श्री राम के रथ का सारथी अमित अग्रवाल को बनाया गया।

मंगलवार को रामलीला उत्सव समिति के तत्वाधान में कस्बे के प्राचीन शिव मंदिर से भगवान श्री राम बारात का शुभारंभ युवा भाजपा नेता अभय सिंह राणा द्वारा किया गया। इसके बाद कस्बे के विभिन्न मौहल्लो मे श्री राम बारात की शोभायात्रा निकाली गई।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अजय कुमार जैन, प्रबंधक संजीव कर्णवाल उर्फ बॉबी, नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल रहमान उर्फ शालू भैया, कोषाध्यक्ष दीपक सिंघल, डीसीडीएफ के चैयरमेन सोनेंद्र राणा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश पुंडीर, भाजपा के जिलाकोषाध्यक्ष अनिल सिंघल, भाजपा के वरिष्ठ नेता साहब सिंह पुंडीर, व्यापारी नेता वशिष्ट गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य हंसराज गौतम, संजय गुप्ता, दिनेश सिंघल, सचिन गर्ग, ब्रिजेश जैन, ललित धीमान, मोहित जैन, पंकज शर्मा, सभासद सत्यप्रकाश रोहेला, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बेहट इकाई के महामंत्री सुधीर कर्णवाल, मास्टर जमील, एसएम हुसैन जैदी, अजय नौटियाल, मोहम्मद अहमद काजमी, पीरु मियाँ आदि मौजूद रहे।