श्रद्धापूर्वक मनाया भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव

श्रद्धापूर्वक मनाया भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव
  • सहारनपुर में श्रीजी की पालकी यात्रा निकालते जैन समाज के नागरिक।

सहारनपुर। 24वें तीर्थंकर श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव चन्द नगर पंचायती मन्दिर, सकल जैन समाज सिविल लाईन द्वारा बडी ही भक्ति भावना एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजा रहोण चैधरी डा. ए. के. जैन परिवार द्वारा किया गया। मन्दिर में श्री जी को पालने में झुलाया गया।

खवासी बने नवीन जैन गौरव (गैस वालों) द्वारा श्रीजी को पालकी में विराजमान किया गया। प्रथम सारथी प्रो. ए. के जैन, सारथी, अभिषेक जैन, अंशुल जैन द्वारा पालकी उठाई गयी। जयकारों व भक्ति भाव के साथ जैन समाज द्वारा पालकी यात्रा प्रारम्भ हुई। पालकी यात्रा में सौ धर्म इंन्द्र अरुण जैन यज्ञनायक राजेन्द्र जैन, खजांची अरुण जैन (दवाई वाले), इन्द्र अनुज जैन (नकुड वाले) उमेश जैन (हौजरी वाले) व श्री मति रेखा जैन को जिनवाणी लेकर चलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पालकी यात्रा बड़ी ही धूमधाम, बैंडबाजों, भक्ति संगीत, के साथ चन्द्रन नगर, कोर्ट रोड, दिल्ली रोड बंसत विहार, अहमद बाग होते हुए आशा मार्डन स्कूल पहुँची।

पालकी यात्रा में जैन मिलन की विभिन्न संस्थाओं द्वारा व समाज द्वारा श्री जी की आरती की गयी एवं डाढियों के साथ भक्ति भाव के साथ नृत्य किया। आशा मार्डन में पण्डुक शिला पर अभिषेक हुआ, स्कूल के बच्चों द्वारा श्री जी की भक्ति के सुन्दर-सुदर कार्यक्रम दिये गये। पूरा वातावरण भक्ति से ओतप्रोत व आनन्दित हो गया। विशेष सहयोग के लिये आशा मार्डन स्कूल की संस्थापिका व निर्दशका सुश्री आशा दीदी का अभार व्यक्त किया गया। तत्पशात चैधरी डॉ. ए.के. जैन व परिवार द्वारा समस्त जन को स्नेह भोज कराया गया। आशा मार्डन इन्टरनैशनल स्कूल के निर्देशक भव्य जैन व पुलिस अधीक्षक देहात  सागर जैन द्वारा श्रीजी के प्रथम उपदेश अहिंसा करुणा एवं सत्य की शिक्षा से सम्बोधित विचार वयक्त किये।

जैन समाज अध्यक्ष राजेश जैन, संरक्षक राकेश जैन, कूलभूषण जैन, विशाल चन्द्र जैन, वी. के जैन, अजय जैन, विनोद जैन,  उपस्थिति एवं समिति अध्यक्ष सुशील जैन, महामंत्री प्रवीण जैन, प्रकाश चन्द, अनुज जैन, प्रदीप किशोर जैन, अविनाथ जैन, देवेन्द्र जैन, वीरकुमार जैन, विशाल जैन, पीपूष जैन, मुकेश जैन, दिनेश जैन, राजीव जैन, शैलेन्द जैन प्रदर्शन जैन, आशीष जैन, मनीष जैन, विनय जैन, बालेश जैन, अरुण जैन, ऊमा जैन रेणू जैन अनिला जैन, मीनू जैन, आभा जैन, मीनाक्षी जैन, एवं सकल जैन समाज ने पालकी यात्रा श्में सम्मलित होकर धर्म लाभ प्राप्त किया।


विडियों समाचार