अंबेहेटा में जनसेवा केंद्र पर लूट से मचा हडकंप,पुलिस ने घटना को बताया संदिग्ध
नकुड। कोतवाली क्षेत्र की अंबेहेटा चौकी से मात्र तीन सौ मीटर दूर इस्लामनगर रोड पर एक जनसेवा केंद्र से हजारो रूपये की लूट का मामला सामने आया है। जिससे अंबेहेटा कस्बे में हडकंप मच गया।
घटनाक्रम के अनुसार गुरूवार को चार अज्ञात बदमाश जनसेवा केंद्र पर ग्राहक बनकर आये थे। उन्होंने आते ही संदीप पर लोहे की रोड से हमला कर दिया। जिसके बाद बदमाश उसे डरा-धमकाकर उससे बैग छिनकर भाग गये। संदीप का कहना है कि बैग में करीब 38 हजार रूपये व कुछ जरूरी कागजात थे।
दिनदहाडे हुई इस घटना से कस्बे मे हडकंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पंहुची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी चैक किये। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। पुलिस ने घटना को संदिग्ध बताया है।