वैक्सीन का टीका लगवाने को लेकर लगी लम्बी लाइनें, उड़ रही हैं गाइडलाइन की धज्जियां

वैक्सीन का टीका लगवाने को लेकर लगी लम्बी लाइनें, उड़ रही हैं गाइडलाइन की धज्जियां
  • सहारनपुर में नागल सीएचसी पर कोविड जांच कराने को जुटी भीड़।

सहारनपुर [24CN]। जनपद में कोरोना वैक्सीन को लेकर जहां महानगर के जिला अस्पताल नेहरू मार्केट व हलालपुर स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन के टीके लगाने का कार्य चल रहा है। वहीं जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं। परंतु टीका लगवाने को लेकर लोगों में आपाधापी मची हुई है और सभी केंद्रों पर लम्बी लाइनें लगी हुई हैं। इस आपाधापी में वह यह भी भूल गए हैं कि वह कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर लाइन में लगकर दो गज की दूरी बनाए रखें।

वह सोशल डिस्टैंसिंग की अनदेखी करते हुए एक दूसरे के ऊपर चढक़र कतार में खड़े हुए हैं जिससे संक्रमण का खतरा सबसे अधिक बढ़ रहा है। इस इसी सभी कार्यों से परेशान स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि जितना भी इन लोगों को समझाया जा रहा है, उतना ही यह लोग अनसुना कर देते हैं। जिला प्रशासन को चाहिए कि इस समस्या को निजात दिलवाने के लिए पुलिस फोर्स की व्यवस्था की जाए ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण कम हो सके। उधर नागल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में जिलाधिकारी द्वारा कोविड नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिए जाने के बाद सीएचसी पर कोविड जांच कराने को प्रत्याशियों व एजेंटों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन किया।

रविवार को जनता इण्टर कालेज में होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को प्रत्याशियों व बनवाए गए अभिकर्ताओं की कोरोना नेगेटिव जांच रिपोर्ट अनिवार्य होने के बाद लोगों में जांच कराने को होड़ सी मची हुई है। सीएचसी पर बीते दो दिनों से रोजाना सुबह ही लोगों का जमावड़ा लग जाता है। कुछ लोग तो संवेदनशील स्थान पर बिना मास्क के ही दिखाई देते हैं। इसके अलावा सीएचसी पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन किया जा रहा है। मात्र प्रधान जी कहलाने को उत्साहित लोग मौत को भी गले लगाने को तैयार हैं। लगता है सरकार की किसी अपील व जागरूकता कार्यक्रमों का इन पर कोई असर नहीं हो रहा है। सीएचसी प्रभारी डॉ विकास पाल ने कहा कि जांच कराने आए सभी लोगों को बार-बर चेताया जा रहा है कि सभी लोग दूरी बनाकर रखें। लेकिन जनप्रतिनिधि बनने को उत्साहित यह लोग महामारी को भी भूल बैठे हैं। इसके अलावा देवबंद, गंगोह, नकुड़, बेहट छुटमलपुर सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों में आपाधापी मची हुई है परंतु लोगों को सामाजिक दूरी का ध्यान रखकर ही वैक्सीन लगवानी चाहिए।


विडियों समाचार