दिल्ली चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी की एंट्री, चिराग पासवान बोले- देवली की सीट हमें दी गई है
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जारी हैं। 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा और 8 फरवरी को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बीच भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस तीनों ने ही कमर कस ली है। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने बताया, “भाजपा ने कल घोषणा की है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में देवली की सीट लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को दी गई है। हमारी पार्टी ने देवली की सीट से ऐसे प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है जिन्होंने लंबे समय तक बिना किसी स्वार्थ के अपने क्षेत्र के लोगों के बीच काम किया है। दीपक तंवर दशकों से मेरे और मेरे परिवार के विचारों के साथ जुड़े रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि ये बड़े अंतर से जीतेंगे।”
दिल्ली मेट्रो पर राजनीति
बता दें कि इस बीच दिल्ली में बयानबाजियां भी तेज हो चुकी हैं और राजनीति भी खूब होने लगी है। इस बीच आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को एक चिट्ठी लिखी है। अपनी चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50% छूट देने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि दिल्ली मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों का हिस्सा है। ऐसे में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों इससे होने वाला खर्चा वहन करें। हम बस में छात्रों के लिए फ्री बस यात्रा की योजना बना रहे हैं।
क्या बोले केजरीवाल
उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि दिल्ली के छात्र अपने स्कूल अथवा कॉलेज तक आने-जाने के लिए बड़े पैमाने पर मेट्रो पर निर्भर हैं। छात्रों पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए मैं दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50% की रियायतें देने का प्रस्ताव रखता हूं। ‘दिल्ली मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच 50:50 सहयोग की परियोजना है। इसलिए इस पर होने वाले खर्च को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आधा-आधा वहन करें। हमारी ओर से हम छात्रों के लिए बस यात्रा पूरी तरह से मुफ्त करने की योजना बना रहे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप इस प्रस्ताव से सहमत होंगे।