जिला न्यायालय परिसर में धूमधाम से मना लोहड़ी पर्व

जिला न्यायालय परिसर में धूमधाम से मना लोहड़ी पर्व
  • सहारनपुर में न्यायालय परिसर में लोहड़ी पर्व पर प्रसाद वितरित करते अधिवक्ता।

सहारनपुर। जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में आज सिख पंजाबी समुदाय द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता बाबू बिशंबर सिंह पुंडीर ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिवक्ताओं को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए आपसी सौहार्द, प्रेम और भाईचारे को बनाए रखने की अपील की। बार संघ के अध्यक्ष अभय सैनी एवं सचिव अजय कौशिक ने कहा कि लोहड़ी का पर्व आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का संदेश देता है। अमरीश पुंडीर व राजीव गुप्ता ने भी सभी को लोहड़ी की बधाई दी। कार्यक्रम में चंद्रजीत सिंह निक्कू, अनिल जुनेजा, अनुराग गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र चैहान, राहुल त्यागी, सतेंद्र वर्मा, किरण चोपड़ा, मनजीत गोल्डी, अमनप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह, जपजीत छाबड़ा, मुन्नवर आफताब, नितिन शर्मा, सवराज सिंह, शैंडी पुंडीर, निशांत त्यागी, हरमिंदर ग्रोवर सहित अन्य अधिवक्ताओं ने सहभागिता की। सभी ने मिलकर अधिवक्ताओं को मूंगफली व रेवड़ी का प्रसाद वितरित किया।