लाॅकडाउन: गर्भवती ने पुलिस वैन में दिया बच्चे को जन्म

लाॅकडाउन: गर्भवती ने पुलिस वैन में दिया बच्चे को जन्म

जम्मू: शहर के छन्नी इलाके में एक गभर्वती ने पुलिस वैन में बच्चे को जन्म दिया। प्रेगनेंट लेडी को छन्नी पुलिस स्टेशन की गाड़ी अस्पताल लेकर जा रही थी पर महिला ने वैन में ही बच्चे को जन्म दे दिया। मां और बच्चा दोनों स्वास्थ्य हैं।

PunjabKesari

पुलिस के अनुसार उन्हें पीसीआर से खबर मिली थी कि प्रवासी मजूदर की गर्भवती पत्नी को प्रसव पीड़ हो रही है पर साधन नहीं होने के कारण वे अस्पताल नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में पुलिस की गाड़ी महिला की मद्द को पहुंची और उसे तुरंत अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी में बिठाया पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने गाड़ी में बच्चे को जन्म दे दिया। महिला का नाम सोनिया देवी पत्नी राज कुमार निवासी उत्तर प्रदेश है। अस्पताल में उसे फस्र्ट ऐड देने के बाद महिला और बच्चे को घर भेज दिया गया है। वहीं स्थानीय लोग भी पुलिस की मद्छ की तारीफ कर रहे हैं।

PunjabKesari
आपको बता दें कि जम्मू में भी लाॅकडाउन है। लोगों को घरों में रहने को कहा गया है। जम्मू कश्मीर में अभी तक 249 मामले सामने आ चुके हैं जो कोविड 19 पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें से तीन की मौत हो चुकी है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे