लॉकडाउन-2: मुजफ्फरनगर में सुबह सात से शाम चार बजे तक खुलेंगी कृषि, स्पेयर पार्ट्स और सर्विस सेंटर की दुकानें: डीएम
लॉकडाउन पार्ट-दो में मुजफ्फरनगर जिले में केंद्र और प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने गाइड लाइन के हिसाब से ही दुकानदारों के प्रति नरमी दिखानी शुरू कर दी है। कृषि संबंधी कार्यों में छूट दे दी। साथ ही कृषि यंत्र एवं ट्रैक्टर मरम्मत, टायर पंचर की दुकानों से पाबंदी हटा ली। स्पेयर पार्ट्स की दुकानों को सुबह सात से शाम चार बजे तक खोलने की अनुमति दे दी।
बृहस्पतिवार को जिला पंचायत के चौधरी चरण सिंह सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए डीएम सेल्वा कुमारी जे एवं एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि शुक्रवार से कृषि यंत्रों के सर्विस सेंटरों, मैकेनिक की दुकानें एवं स्पेयर पार्ट्स की दुकानों का सवेरे सात से शाम चार बजे तक खोला जा सकेगा। ट्रैक्टर आदि कृषि उपयोगी वाहनों और टायर पंचर की दुकानों को खोलने पर पाबंदी नहीं रहेगी। चिकन सेंटर खोले जा सकते हैं, लेकिन दुकानदार केवल होम डिलीवरी ही करेंगे। यदि किसी दुकान पर भीड़ लगी मिलेगी तो कार्रवाई होगी। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे। मछली बाजार नहीं लगेगा, लेकिन यदि कोई व्यक्ति दुकान खोलकर बिक्री करना चाहता है तो वह होम डिलीवरी कर सकता है।
वहीं प्रशासन ऐसी दुकानों की सूची तैयार कर रहा है। इन दिनों गेहूं की फसल कट रही है। इस मौसम में फसल में आगजनी की घटनाएं होती हैं। आगजनी होने पर व्यक्ति तहसील न जाकर सीधे जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम को सूचना दें। पत्रकार वार्ता में एसएसपी अभिषेक यादव, एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार, सीएमओ डॉ. प्रवीण चोपड़ा आदि रहे।
गेहूं बिक्री के लिए सीएससी पर कराएं पंजीकरण
डीएम सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि गेहूं खरीद शुरू हो गई है। जिले में 48 क्रय केंद्र बने हैं। बृहस्पतिवार तक 49.7 मीट्रिक टन की खरीद हुई है। अभी तक 130 किसानों ने पंजीकरण कराया है। गेहूं बिक्री के लिए किसान अपने आसपास के जनसेवा केंद्रों पर पंजीकरण कराएं। पिछले वर्ष 8097 किसानों ने पंजीकरण कराया। उन्होंने बताया कि जिले में उन्होंने क्राप कटिंग कराई है। इस बार फसल अच्छी है। केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि खरीदे गए गेहूं का शीघ्रता से भुगतान करें।