ब्रासीलिया में PM मोदी का जोरदार स्वागत, स्थानीय लोगों ने संस्कृत मंत्रोच्चार से किया मंत्रमुग्ध

ब्रासीलिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रियो द जनेरियो में ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के बाद अब ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंच चुके हैं। ब्रासीलिया पहुंचने पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर ब्राजील के पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया। वहीं, होटल पहुंचने पर भारतीयों ने अपने खास अंदाज में उनका स्वागत किया। होटल में एक तरफ जहां भारतीय मूल के लोगों ने पारंपरिक डांस के साथ उनका स्वागत किया तो स्थानीय लोगों ने अपने संस्कृत मंत्रोच्चार से पीएम मोदी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राष्ट्रपति लूला के साथ करेंगे द्विपक्षीय मुलाकात
ब्रासीलिया में पीएम मोदी आज ब्राजील के राष्ट्रपति लूला के साथ द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को बोलीविया के राष्ट्रपति लुइस अल्बर्टो आर्से कैटाकोरा और उरुग्वे के राष्ट्रपति यामांडू ओरसी के साथ विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि BRICS समिट के दौरान राष्ट्रपति कैटाकोरा के साथ उनकी ‘सार्थक बैठक’ हुई। इस दौरान महत्वपूर्ण खनिजों, व्यापार और निवेश, स्वास्थ्य सेवा और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा हुई।
पीएम मोदी ने बताया किस मुद्दे पर हुई बात
पीएम मोदी ने बोलीविया को लैटिन अमेरिका में भारत का अहम साझेदार बताते हुए कहा कि हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्ते काफी मजबूत हुए हैं। मोदी ने कहा, ‘हमने व्यापारिक संबंधों को बेहतर और विविध बनाने की आवश्यकता पर चर्चा की। हमने डिजिटल तकनीक, महत्वपूर्ण खनिज, चिकित्सा सेवाओं, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में सहयोग के उपायों पर बात की।’ विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेताओं ने महत्वपूर्ण खनिज, व्यापार, स्वास्थ्य, पारंपरिक चिकित्सा, लघु एवं मझोले उद्योग, प्रशिक्षण और क्षमता विकास में सहयोग पर विचार-विमर्श किया।
उरुग्वे के राष्ट्रपति से भी मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान उरुग्वे के राष्ट्रपति यामांडू ओरसी से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं ने व्यापार, रसायन, औषधि, तकनीक और रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे देशों के बीच मजबूत रिश्ते वैश्विक दक्षिण के लिए अहम हैं। भारत, उरुग्वे के साथ संबंधों को और मजबूत करने के लिए हरसंभव कोशिश करेगा।’ विदेश मंत्रालय के अनुसार, मोदी और ओरसी ने डिजिटल सहयोग, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, UPI, रक्षा, रेलवे, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, संस्कृति और जन-जन के बीच संपर्क के क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की।