एलएलबी के छात्र धरने पर बैठे, प्राचार्य के खिलाफ मुकदमा कराने की मांग
सहारनपुर। जेवी जैन कॉलेज के एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्राचार्य व प्रबंधन पर एक साल बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कॉलेज के मुख्य द्वार पर धरना दिया तथा कॉलेज प्राचार्य व प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था जेवी जैन डिग्री कॉलेज के एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं एकत्र होकर कॉलेज के मुख्य द्वार पर पहुंचे तथा कॉलेज प्राचार्य व प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए। छात्र-छात्राओं का आरोप था कि कॉलेज प्राचार्य व प्रबंधन कमेटी ने अक्टूबर माह में एडमिशन के नाम 15 हजार से लेकर 30 हजार रूपये की वसूली की गयी थी। आरोप था कि कॉलेज प्राचार्य अब सभी छात्र-छात्राओं से अपनी फीस लेने के लिए कह रहे है। उनका कहना था कि आगमी 25 नवम्बर से एलएलबी की परीक्षाएं शुरू होनी है, इस स्थिति में वह कहीं ओर एडमिशन नहीं ले सकते। उनका आरोप था कि कॉलेज प्राचार्य व प्रबंधन कमेटी ने उनका एक साल बर्बाद कर दिया है।
उन्होंने मांग की कि या तो उनका एक साल बचाया जाये या फिर कॉलेज प्राचार्य व प्रबंधन कमेटी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया जाये। धरने में रीतू, शुभम, रजत, रियासत अली, संध्या, मोनी, विशाल चौधरी, रवि शर्मा, मोनी सैनी आदि अनेक छात्र-छात्राएं शामिल रहे।