सहकार से समृद्धि योजना कार्यक्रम का देखा गया लाईव प्रसारण
- सहारनपुर में जिला सहकारी बैंक के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते आयोजक।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सहकार से समृद्धि योजना के अंतर्गत बी-पैक्स सदस्यता अभियान का शुभारम्भ किया। सहारनपुर में भी सहकार से समृद्धि योजना के अंतर्गत 50 नए सदस्यों को सदस्यता प्रदान की गई।
स्थानीय रेलवे रोड स्थित जिला सहकारी बैंक में चेयरमैन चौ. राजपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में सहकार से समृद्धि योजना के अंतर्गत बी-पैक्स सदस्यता महा अभियान का शुभारम्भ का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम में सदस्यता महाअभियान अंतर्गत प्रति बी-पैक्स न्यूनतम 200 नए सदस्य एवं 1 लाख रूपए अंश धन जमा कराने का लक्ष्य दिया गया है जिसके क्रम में कार्यक्रम के दौरान 50 नए सदस्य बनाकर 500 रूपए प्रति सदस्य अंश धन के रूप में जमा कराया गया।
इस दौरान उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य व औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी, कैराना लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रदीप चौधरी, नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी, नगर विधायक राजीव गुम्बर, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी, जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, सहकारिता विभाग के संयुक्त आयुक्त व संयुक्त निबंधक योगेंद्र पाल सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता सूर्य नारायण मिश्र, बैंक के सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार दुआ सहित जिला सहकारी बैंक के सभी संचालक, डीसीडीएफ के सभापति सोनेंद्र राणा व सभी संचालक, सभी अपर जिला सहकारी अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी एवं बैंक के कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा ने किया।