LIVE: PM मोदी ने किया असम के सोनितपुर में दो अस्पतालों का शिलान्यास, जनता को कर रहे संबोधित

LIVE: PM मोदी ने किया असम के सोनितपुर में दो अस्पतालों का शिलान्यास, जनता को कर रहे संबोधित

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिन में दो राज्यों के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री सबसे पहले आज असम दौरे पर सोनितपुर जिले पहुंचे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने असम के सोनितपुर जिले में दो अस्पतालों बिश्वनाथ और चराइदेव में मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों की आधारशिला भी रखी। पीएम मोदी फिलहाल एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

आज पीएम मोदी पश्चिम बंगाल दौरे पर भी जाएंगे, जहां वे कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल के हल्दिया में एक रैली को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी जनता को कर रहे संबोधित

पीएम मोदी ने असम में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले महीने मैं असम में आकर गरीब, पीड़ित, शोषित लोगों को जमीन के पट्टों के वितरण कार्यक्रम का हिस्सा बनने का मुझे सौभाग्य मिला था। तब मैंने कहा था कि असम के लोगों का स्नेह और आपका प्रेम इतना गहरा है कि वो मुझे बार-बार असम ले आता है

पीएम मोदी के बंगाल दौरे का कार्यक्रम

असम के अपने दौरे के बाद पीएम मोदी का पश्चिम बंगाल दौरा शुरू होगा, जहां वे दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सबसे पहले पीएम मोदी हल्दिया में शाम चार बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद एक अन्य कार्यक्रम में वह शाम 4 बजकर 45 मिनट पर हल्दिया में ही मुख्य परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

ममता बनर्जी को भेजा गया निमंत्रण

प्रधानमंत्री आज बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी निमंत्रण भेजा गया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने किए ट्वीट

प्रधानमंत्री मोदी असम में जिन दो अस्पतालों का शिलान्यास करेंगे ये दो अस्पताल- बिश्वनाथ और चराईदेव में बनाए जाएंगे। इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किए।

इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि कल शाम में मैं पश्चिम बंगाल के हल्दिया में रहूंगा। जहां मैं BPCL द्वारा बनाए गए एलपीजी इंपोर्ट टर्मिनल को देश को सौपूंगा। इसके साथ ही मैं ढोबी-दुर्गापुर नेचुरल गैस पाइपलाइन डिविजन का भी शुभारंभ करूंगा जिसे प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है।


विडियों समाचार