LIVE Gujarat Election Result 2021: AAP ने अमरेली और आणंद में खोला खाता, भरूच तथा गोधरा चुनाव परिणाम पर सबकी नजर

LIVE Gujarat Election Result 2021: AAP ने अमरेली और आणंद में खोला खाता, भरूच तथा गोधरा चुनाव परिणाम पर सबकी नजर

अहमदाबाद । गुजरात में  81 नगरपालिका 31 जिला पंचायत तथा 231 तहसील पंचायत के 22174 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम से खुलेगा।  गुजरात के 23932 मतदान केंद्रों पर रविवार को हुए स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी है। महानगरों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान अच्छा रहा है। शहरों की अपेक्षा पंचायत व पालिका चुनाव में मतदान 15 फीसदी से भी अधिक रहा।

महानगरपालिका का औसत मतदान जहां 46 फीसदी रहा वहीं पंचायत में पालिका में मतदान का औसत 66 के करीब रहा। स्थानीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए राज्य भर में करीब एक लाख पुलिस तथा अर्द्ध सैनिकबलों के जवान तैनात करने पड़े। पुलिस ने बेरोकटोक तथा शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए राज्य भर में करीब एक लाख 80 हजार असामाजिक तत्व को पाबंद किया है वही करीब 50,000 लाइसेंस शुदा हथियारों को चुनाव से पहले जमा करा लिया थे।

LIVE Gujarat Election Result 2021 Live Updates: 

10:46 AM- आम आदमी पार्टी ने भी अमरेली में आणंद में एक-एक सीट जीतकर अपना खाता खोल लिया है। आम आदमी पार्टी ने सूरत में कांग्रेस से 27 सीट जीतकर उसका सफाया कर दिया था, सूरत महानगर पालिका में भाजपा पुन: सत्तासीन हुई लेकिन प्रमुख विपक्षी दल के रूप में आम आदमी पार्टी उभरकर सामने आ चुकी है।

10:35 AM- भरूच तथा गोधरा में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी की मौजूदगी के चलते जिला पंचायत में नगर पालिका के चुनाव परिणाम पर सबकी नजरें टिकी हुई है। अहमदाबाद में आइएमआइएमए जमालपुर की चार तथा मकतमपुरा में  सीट जीतकर कांग्रेस से अहमदाबाद महानगरपालिका की 7 सीट छीन ली थी।

10:10 AM- 4 जिला पंचायत में भाजपा ने बढ़त बनाई जबकि तीन नगर पालिकाओं में भाजपा आगे चल रही है। 13 तहसील पंचायत में भाजपा जबकि दो तहसील पंचायत में कांग्रेस आगे।

9:56 AM- पंचायत चुनाव का औसत मतदान 66. 76% रहा जबकि नगरपालिका का औसत मतदान 59.05 रहा। वडोदरा जिले में सबसे अधिक 73.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि हमारे लिए में सबसे कम 55% मतदान रिकॉर्ड किया। इस चुनाव में 18245 मतगणना केंद्रों  में सुरक्षाकर्मी कार्यरत है राज्य के 542 मतगणना केंद्रों पर गणना शुरू हो चुकी है।

9:30 AM- गुजरात में नगरपालिका, जिला पंचायत और तालुका चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह शुरू हो चुकी है। सुबह 8 बजे बैलेट पेपर की गिनती शुरू की गई। उसके पश्‍चात 9 बजे से इवीएम से हुए वोटों की गिनती जारी है।

यह भी पढे >>  सुप्रीम कोर्ट ने कहा- साथ रह रहे जोड़े के शारीरिक संबंध बनाने को क्या दुष्कर्म माना जाए (24city.news)


विडियों समाचार