Live: जयनगर से तृणमूल कांग्रेस पर पीएम मोदी का वार, बोले- गाली देने वाली दीदी कह रही हैं Cool Cool

Live: जयनगर से तृणमूल कांग्रेस पर पीएम मोदी का वार, बोले- गाली देने वाली दीदी कह रही हैं Cool Cool

जयनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक के बाद एक रैली को संबोधित कर रहे हैं। दिन में वे असम के कोकराझार में चुनावी रैली को संबोधित किए हैं। अब जहां वे बंगाल पहुंचे हैं और जयनगर में लोगों को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले चरण में बंगाल में हुए शांतिपूर्ण और रिकॉर्ड मतदान में लोगों ने भाजपा को भारी समर्थन दिया है।

Live Updates:

-प्रधानमंत्री बोले- धमकी और गालियां देने वाली दीदी कह रही हैं- Cool Cool! दीदी, तृणमूल, कूल नहीं, बंगाल के लोगों के लिए शूल है। बंगाल को असहनीय पीड़ा देने वाला शूल है तृणमूल। बंगाल को रक्तरंजित करने वाला शूल है तृणमूल। बंगाल के साथ अन्याय करने वाला शूल है तृणमूल।

-अपने संबोधन के दौरान मोदी ने कहा, ‘मैं बंगाल की बेटी शोवा मजूमदार जी को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं। शोवा जी, बंगाल की उन अनगिनत माताओं, उन अनगिनत बहनों का चेहरा थीं जिन पर तृणमूल के लोगों ने अत्याचार किया। शोवा जी का वो चेहरा मेरी आंखों से उतरता नहीं है।’

-मोदी ने कहा कि आज दूसरे चरण में भी लोग भारी संख्या में पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। हर तरफ भाजपा ही भाजपा है, भाजपा की लहर है।

-पीएम मोदी बोले, पहले चरण में बंगाल में हुए शांतिपूर्ण और रिकॉर्ड मतदान में लोगों ने भाजपा को भारी समर्थन दिया है। कुछ हफ्ते पहले तक बंगाल के लोग कह रहे थे कि भाजपा इस बार 200 सीटें पार कर जाएगी। लेकिन पहले चरण जिस तरह की दमदार शुरुआत भाजपा ने की है, उससे ये साफ है कि जनता की आवाज को ईश्वर का भी आशीर्वाद मिल गया है। बंगाल में भाजपा की जीत का आंकड़ा 200 के भी पार जाएगा।