मुजफ्फरनगर : कोरोना के खिलाफ जंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महानगरों के दौरे पर हैं। सोमवार को सुबह 11 बजे वह हेलीकाप्टर से मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन पहुंच गए। इसके बाद वे कोविड सेंटरों के लिए रवाना हुए। इस दौरान भारी पुलिस बल पहले से ही तैनात की गई थी। मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व ही एडीजी राजीव सब्बरवाल पुलिस लाइन में मौजूद रहे। साथ ही कुछ स्थानीय नेता भी थे। करीब डेढ़ बजे वे सहारनपुर के जिले के लिए रवाना होंगे। यहां पर भी इनके कार्यक्रम तय कर दिए गए है। कोविड वार्डों की जानकारी लेने के साथ अधिकारियों की बैठक भी लेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ कोविड सेंटरों का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन से कोविड सेंटरों के निरीक्षण के लिए रवाना हो गए। यहां पर उन्होंने इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए, जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। इसके बाद करीब साढ़े 12 बजे जिला पंचायत सभागार में अधिकारियों की बैठक की। बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा की। प्रस्तावित कार्यक्रम के आधार पर दोपहर साढ़े 12 से एक बजे तक स्थानीय भ्रमण करेंगे। जिसके चलते जिला अस्पताल समेत जनपद के किसी एक गांव में जा सकते हैं। वहां पर सीएचसी और आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर सकते हैं। इसके बाद बाद पुलिस लाइन से हेलीकाप्टर के माध्यम से जनपद सहारनपुर के लिए रवाना होंगे।
डीएम सेल्वा कुमारी जे ने व्यवस्था कराई दुरुस्त
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी दिनभर तैयारी करते रहे। कलक्ट्रेट स्थित कार्यालयों की सूरत बदल दी है। डीएम सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने कई गांवों का दौरा कर व्यवस्था दुरुस्त कराई। देर रात को डीएम ने अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर दिशा निर्देश दिए। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे। उनके सभी प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। उनके आगमन के मद्देनजर अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है।
सहारनपुर में डेढ़ बजे तक पहुंचेंगे योगी
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे सहारनपुर में पहुंचेंगे। उनका हेलीकाप्टर रिजर्व पुलिस लाइन सहारनपुर में उतरेगा। अधिकारियों ने हैलीपैड के अलावा अन्य स्थितियों का सोमवार की सुबह जायजा लिया। सीएम के आगमन को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ भी अधिकारी रविवार की देर रात तक बैठक करते रहे। अनुमान है कि योगी कई कोविड सेंटरों का निरीक्षण कर सकते हैं। इसके अलावा वह किसी गांव में भी जा सकते हैं। सोमवार को सहारनपुर में पहुंचेंगे। जिले में लगातार हो रही कोरोना से मौत को लेकर योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देंगे। इसके अलावा मेडिकल कालेज पिलखनी में भी योगी आदित्यनाथ जा सकते हैं। हालांकि कार्यक्रम में मेडिकल कालेज जाने का कोई समय नहीं है। इसलिए मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. अरविंद त्रिवेदी ने भी अपनी टीम के साथ मिलकर रविवार की देर रात तक बैठक की और तैयारियां पूरी की।