एशिया कप 2025 से पहले लिटन दास का बड़ा कारनामा, शाकिब अल हसन के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

एशिया कप 2025 से पहले लिटन दास का बड़ा कारनामा, शाकिब अल हसन के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

एशिया कप 2025 से पहले अपनी तैयारियों को परखने के लिए बांग्लादेश की टीम घर पर नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही थी, जिसके पहले 2 मुकाबलों को उन्होंने एकतरफा तरीके से अपने नाम किया। वहीं सीरीज का तीसरा मैच जो सिलहट के मैदान पर खेला गया वह बारिश के चलते रद्द हो गया। इस मैच में बांग्लादेश टीम को 18.2 ओवर्स बल्लेबाजी करने का मौका जरूर मिला, जिसमें उनके कप्तान लिटन दास एक बड़ा कारनामा करने में जरूर कामयाब हो गए।

लिटन दास ने तोड़ा शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड

नीदरलैंड्स के खिलाफ टी20 सीरीज के तीनों ही मैच में बांग्लादेश टीम के कप्तान लिटन दास का बल्ले से बेहतरीन फॉर्म देखने को मिला जिसमें वह 2 फिफ्टी प्लस रनों की पारी भी खेलने में कामयाब रहे। लिटन दास ने तीसरे मुकाबले में जब अर्धशतक लगाया तो वह बांग्लादेश के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। लिटन दास से पहले ये रिकॉर्ड शाकिब अल हसन के नाम पर था जिन्होंने 13 फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेली थी। वहीं लिटन दास ने शाकिब को पीछे छोड़ते हुए अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 14वीं फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेल दी। लिटन दास के बल्ले से तीसरे टी20 मैच में 46 गेंदों में 73 रनों की पारी देखने को मिली जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

बांग्लादेश के लिए ज्यादा बार फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेलने वाले खिलाड़ी

  • लिटन दास – 14
  • शाकिब अल हसन – 13
  • तमीम इकबाल – 8
  • महमूदुल्लाह – 8

कोहली-बाबर के नाम है अभी वर्ल्ड रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेलने के मामले में रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम के नाम संयुक्त रूप से है, दोनों ने 39-39 फिफ्टी प्लस रनों की पारी टी20 इंटरनेशनल में खेली है। वहीं इस लिस्ट में 37 फिफ्टी प्लस रनों की पारी के साथ रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर काबिज हैं।

Jamia Tibbia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *