नन्हे मुन्नों की खेल स्पर्धा सम्पन्न

नन्हे मुन्नों की खेल स्पर्धा सम्पन्न
  • खेल प्रतियोगिता में भाग लेते नन्हे मुन्हे

देवबंद [24CN]: द दून वैली पब्लिक स्कूल में नन्हे मुन्नों को मोबाइल से हटाकर खेलों में टीम भावना जाग्रत करने के उद्देश्य से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

गुरूवार को नन्हे मुन्नों के लिए स्कूल में इन्डोर खेलों जैसे शतरंज, साँप-सीढी, कैरम एवं लूडो जैसे खेलों में नन्हे मुन्नों ने बड़ी दिलचस्पी से बढ़-चढ़कर भाग लिया। खेलों के आयोजन का शुभारम्भ स्कूल की प्रधानाचार्या नेे बच्चो के साथ खेल कर किया कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा ने कहा कि इस दौर में मोबाइल के अत्याधिक प्रयोग करने के कारण बच्चों मे एकाकीपन की भावना को समाप्त करने, उनमें आपसी सौहार्द व मिलने जुलने की प्रवृति को पुनः जाग्रत करने व उनका चहुँमुखी विकास करने के लिए इस प्रकार के आयोजन अति आवश्यक है जिसके लिए विद्यालय हमेशा तत्पर रहता है। कार्यक्रम का आयोजन विंग इंचार्ज पारूल अग्रवाल, मुक्ता गौड़, रेखा वाधवा तथा अध्यापिकाओं के सहयोग से सफलतापूर्वक किया गया।