“मोक्ष” वाले बयान को लेकर मचे बवाल पर बाबा बागेश्वर की सफाई- वीडियो को पूरा सुनिए
छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रयागराज महाकुंभ में मोक्ष पाने वाले अपने बयान पर सफाई दी है। दरअसल, उन्होंने एक बयान देते हुए कहा था कि महाकुंभ में हुई भगदड़ में जो लोग मरे हैं उनको मोक्ष मिला है। उनके इस बयान पर जमकर निशाना साधा गया। अब बाबा बागेश्वर ने अपने बयान को लेकर कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।
“मेरे बयान को पूरा नहीं सुना गया”
बागेश्वर बाबा ने कहा कि उनका जो बयान वायरल हो रहा है, वह तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उन्होंने ने कहा कि उनके बयान को पूरा नहीं सुना गया। वीडियो में जो बात कही गई, वो केवल एक छोटी सी बात को काटकर उसे वायरल किया गया है।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने स्पष्ट किया कि उस वीडियो में उन्होंने यह कहा था कि हृदय में बहुत पीड़ा और दुःख है, लेकिन हमारा वक्तव्य यह नहीं था जो लोगों ने समझा है, जिस बयान को लेकर बवाल मचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उस वीडियो को पूरा सुनें।
क्या था बागेश्वर बाबा का बयान?
बागेश्वर बाबा ने अपने बयान में कहा था कि ये महाप्रयाग है, मृत्यु सबकी आनी है। एक दिन मरना सबको है, लेकिन कोई गंगा के किनारे मरेगा तो उसे मोक्ष मिलेगा। उन्होंने आगे कहा था कि यहां मरा नहीं है कोई, असमय चले गए तो दुख है, पर जाना तो सबको है। ये बात तय है कि कोई 20 साल बाद जाएगा तो कोई 30 साल बाद जाएगा, लेकिन जो लोग भगदड़ में मरे हैं उनको मोक्ष मिला है।
उनके बयान की संत समाज ने भी आलोचना की। बागेश्वर बाबा के मोक्ष वाले बयान पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि उनका भी मोक्ष करा दो। अगर धीरेंद्र शास्त्री तैयार हैं, तो धक्का मारकर हम उनको भी मोक्ष कराने को तैयार हैं