कम रीडिंग वाले उपभोक्ताओं की सूची तैयार बृहस्पतिवार से शुरु होगी चेकिंग

2500 उपभोक्ता चिह्नित, 1100 उपभोक्ताओं की बनाई गई सूची

टैंपरिंग पाए जाने पर चार उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर

देवबंद। विद्युत निगम ने मीटर में छेड़छाड करने वाले उपभोक्ताओं की सूची तैयार की है। इसमें 1100 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका भार अधिक है और मीटर में रीडिंग कम आ रही है। बृहस्पतिवार से इन उपभोक्ताओं के परिसरों की जांच करने के लिए अभियान की शुरुआत की जाएगी।

बिजली चोरी रोकने को लेकर विद्युत निगम लगातार अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में निगम अब उन उपभोक्ताओं पर कार्रवाई करने के लिए अभियान शुरु कर रहा है, जिनके आवासों का भार अधिक है, लेकिन उनके मीटरों में रीडिंग कम आ रही है। उपखंड अधिकारी पुलकित टंडन ने बताया कि नगर में कम रीडिंग वाले 2500 उपभोक्ता चिह्नित किए गए हैं, जिनमें 1100 उपभोक्ताओं की सूची तैयार की गई है। ऐसे परिसरों की चेकिंग करने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं, जो बृहस्पतिवार से उनकी जांच करेंगी। यदि मीटर में छेड़छाड़ पाई जाती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि सांपला रोड पर चेकिंग के दौरान चार उपभोक्ता ऐसे पाए गए जिनके मीटर में टैंपरिंग (रीडिंग कम करने के लिए मीटर में छेडछाड़) पाई गई, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। कहा कि जो उपभोक्ता बिजली चोरी करते या मीटर में छेडछाड़ करते पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Jamia Tibbia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *