पुलिस ने खनन माफिया हाजी इकबाल के आवास पर सामान की कुर्की

पुलिस ने खनन माफिया हाजी इकबाल के आवास पर सामान की कुर्की
  • सहारनपुर में खनन माफिया हाजी इकबाल के आवास पर सामान की कुर्की करती पुलिस।

सहारनपुर। जनपद पुलिस ने भगौड़ा घोषित किए गए खनन माफिया व पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के सामान की कुर्की की कार्रवाई की।

गौरतलब है कि जनपद के कस्बा व थाना मिर्जापुर निवासी बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की बसपा के शासनकाल में पूरी हनक चलती थी। बाद में बसपा की सत्ता जाने के बाद मिर्जापुर क्षेत्र के अनेक लोगों द्वारा पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल, उनके भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली, बेटों जावेद, वाजिद, अली शान आदि के खिलाफ संगीन धाराओ में मुकदमें दर्ज कराए गए थे। पुलिस ने हाजी इकबाल के भाई महमूद अली, बेटों जावेद, वाजिद, अली शान व करीबी सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था परंतु हाजी इकबाल पुलिस के हाथ नहीं लगा था जिस पर पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी करते हुए हाजी इकबाल को भगोड़ा घोषित कर दिया था। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा के निर्देशन में थाना जनकपुरी पुलिस समेत कई थानों की पुलिस ने आज न्यू भगतसिंह कालोनी स्थित हाजी इकबाल के मकान पर पहुंचकर कुर्की की काकर्रवाई की।