पंचायत चुनाव में वोटरों को बांटने को लाई गई शराब पकड़ी

पंचायत चुनाव में वोटरों को बांटने को लाई गई शराब पकड़ी
  • हरियाणा मार्का की 14 पेटी देशी शराब जंगल से हुई बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
  • रहमतपुर गांव से भी दो लोग शराब के 22 पव्वों के साथ गिरफ्तार

देवबंद [24CN] : पंचायत चुनाव में वोटरों को बांटने के लिए लाई गई देशी शराब की 14 पेटी पुलिस ने बंदरजुड्डा गांव के जंगल से बरामद की है। साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। वहीं, पुलिस ने रहमतपुर गांव से भी दो लोगों को देशी शराब के २२ पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है।

यूपी उत्तराखंड बार्डर पुलिस चैकी के प्रभारी देवेेंद्र सिंह ने बताया कि एक सूचना पर बंदरजुड्डा गांव के जंगल में छापेमारी की गई। जहां से हरियाणा मार्का की १६ पेटी देशी शराब की बरामद की गई। बताया कि गिरफ्तार किए गए बंदरजुड्डा गांव निवासी ओमबीर ने पूछताछ में बताया कि उक्त शराब वे चुनाव में ग्रामीणों को बांटने के लिए लेकर आया था। हालांकि यह किस प्रत्याशी ने मंगाई थी इसके बारे में पुलिस ने कुछ नहीं बताया। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया गया है। उधर, पुलिस ने मकबरा पुलिस चैकी के गावं रहमतपुर निवासी शमीम व मोहसिन को गांव से ही हरियाणा मार्का के देशी शराब के २२ पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट दर्ज कर दोनों लोगों को चालान किया गया है।