जल के बिना नहीं की जा सकती जीवन की कल्पना: मुकेश

जल के बिना नहीं की जा सकती जीवन की कल्पना: मुकेश
  • सहारनपुर में सुनहरा मिशन के भूजल सप्ताह के समापन समारोह का दृश्य।

सहारनपुर [24CN]। नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि बिना जल के जीवन की संभावना नहीं की जा सकती। इसलिए जल का सही उपयोग करें।

भाजपा विधायक मुकेश चौधरी आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं भूगर्भ जल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे भूजल सप्ताह कार्यक्रम के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आईटीसी मिशन सुनहरा कल जल संरक्षण का सराहनीय कार्य कर रहा है जो दूसरों के लिए एक प्रेरणा है। नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि पानी की भूमिका जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाएं। महापौर संजीव वालिया ने भी आईटीसी मिशन सुनहरा कल के जल संचयन व अन्य क्षेत्रों में किए जा रहे महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की।

भूगर्भ विभाग के आशीष चौधरी व नूपुर गुप्ता ने अपने क्षेत्र में जल संरक्षण के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने व जमीनी स्तर पर महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जल उपयोगकर्ता दल के अध्यक्षों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा भूजल सप्ताह के दौरान विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता छह बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगम्बर पाली ने की।

इस दौरान पामिश, धनेश गर्ग, चंदन, आदिल रशीद, कर्मवीर पंवार, शक्ति सैनी, कमल, उमाकांत, कर्ण, श्रीमती शैली कपूर, अंकित कुमार, अर्श कुमार आदि मौजूद रहे।