बारिश के चलते जनजीवन हुआ प्रभावित
![बारिश के चलते जनजीवन हुआ प्रभावित](https://24city.news/wp-content/uploads/2022/01/8spur5.jpg)
- सहारनपुर में बारिश के बीच गंतव्य को जाते लोग।
सहारनपुर [24CN]। जनपद में पिछले दो दिन से हो रही बारिश के चलते एक ओर जहां मौसम ने ठंडक का एहसास करा दिया है, वहीं दूसरी ओर गरीब व मलिन बस्तियों में हो रहे जलभराव के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
गौरतलब है कि जनपद में पिछले दो दिन से हो रही बारिश के कारण एक ओर जहां तापमान में गिरावट आने के कारण मौसक में ठंडक का एहसास हो रहा है। वहीं दूसरी ओर महानगर के अनेक क्षेत्रों में जलभराव के कारण नालियों की गंदगी सड़कों पर उफनकर आने की वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उधर नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर महानगर के अनेक क्षेत्रों में सड़कों की कराई गई खुदाई व सीवर लाइन डालने के कार्य के चलते सड़कों पर कीचड़ व गंदगी की वजह से भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अनेक स्थानों पर कीचड़ व गड्ढों की वजह से गिरकर राहगीर चोटिल भी हो गए। बारिश के कारण खेतों में हुए जलभराव से किसानों को पशुओं का चारा लाने में परेशानी हो रही है। उधर इस बारिश से आम, गेहूं, सरसों की फसलों के लिए संजीवनी साबित हुई।