शराब की दुकान के स्थानांतरण की मांग, जिलाधिकारी को लिखा गया पत्र,
- अग्रेंजी शराब के ठेके का फाईल फोटो
देवबंद: तहसील देवबंद क्षेत्र के लोगों ने शराब की दुकान को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी व जिला आबकारी अधिकारी को पत्र लिखा है। क्षेत्रवासियों कहना है कि शराब के ठेके के 200 मीटर के दायरे में शिक्षण संस्थान है। शराब की दुकान होने की वजह से छात्र-छात्राओं पर बुरा असर पड़ रहा है।
तल्हेड़ी बुजुर्ग कस्बे में स्थित स्थानीय शिक्षण संस्थानों और अभिभावकों ने शराब के ठेके को लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने शराब की दुकानों को स्थानांतरित करने के लिए प्रशासन को लिखित में पत्र दिया। कस्बे में स्थित स्थानीय शिक्षण संस्थानों ने शराब की दुकानों को हटाने के लिए जिलाधिकारी और आबकारी अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है। पत्र में बताया कि तल्हेड़ी बुजुर्ग कस्बे से पनियाली रोड पर अंग्रेजी शराब, देसी शराब और बीयर की दुकान स्थित है। इसके करीब 200 मीटर के दायरे में माध्यमिक विद्यालय है और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निर्माणाधीन है। कस्बे के भारतीय इंटर कॉलेज, कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, संस्कार भारती कान्वेंट स्कूल, दिव्य ज्ञान ज्योति स्कूल, राष्ट्र देव इंटरनेशनल स्कूल आदि शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापकों व अभिभावकों ने शराबी और नशेड़ी तत्वों पर आरोप लगाते हुए बताया कि असामाजिक तत्व शराब की दुकानें खुलते ही शराब पीते हैं और स्कूल में जाते समय और आते समय छात्र छात्राओं से गाली गलौज करते हैं इसलिए शराब की दुकानों का यहां से स्थानांतरित होना अति आवश्यक है। स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने कहा कि शराब की दुकानें कस्बे से उचित दूरी पर स्थित होनी चाहिए जिससे छात्र छात्राओं को समस्याओं का सामना ना करना पड़े, क्योंकि अगर यही स्थिति रही तो बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इस दौरान शराब की दुकानों को हटाने के लिए क्षेत्र के चैधरी पहल सिंह, कवल सिंह, सुक्कड सिंह, अर्जुन सिंह, बालेंद्र सिंह, दलमीरा सिंह, करक सिंह, सुभाष त्यागी, ब्रह्मदत्त, बालेंद्र नौटियाल, राजेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, मांगेराम, मोहित कुमार, जनार्दन सिंह, पवन कुमार और विजय वर्मा इत्यादि लोगों ने उपस्थित रहकर आपत्ति दर्ज करायी। –
