लेखपाल की हार्ट अटैक से मौत
नकुड 4 अक्टुबर इंद्रेश। तहसील मे तैनात एक लेखपाल की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। बताया जाता है कि तहसील क्षेत्र के गंगोह परगने मे तैनात देवकांत की शुक्रवार को अपने घर मे तबियत खराब हो गयी थी। उन्हे उपचार के लिये चिकित्सक के पास ले जाया गया। चिकित्सक ने देवकांत को हायर सेंटर रैफर कर दि या । परिजन उन्हे उपचार के लिये देहरादून ले गये। जहा उपचार के दौरान लेखपाल देवकांत की मौत हो गयी। उनकी मौत से तहसील कर्मचारियो मे शोक व्याप्त हो गया है।